टीवी सीरियल निमकी मुखिया की एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग की सगाई टूट चुकी है। भूमिका ने पिछले फरवरी 2018 में अपने ब्वॉयफ्रेंड कीथ से सगाई की थी। दोनों 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
कीथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भूमिका की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। यही नहीं उन्होंने भूमिका के जन्मदिन पर उन्हें विश तक नहीं किया। दोनों इस महीने एक ग्रैंड सगाई करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनके रिश्ते में फिर से खटास आ गई है।
पहले दिया था ये बयान…
एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका ने कहा था, मुझे खुशी है कि मैंने कीथ को पाया है, क्योंकि उसके अंदर एक पति और एक दोस्त होने के सभी गुण हैं। शादी के बारे में उन्होंने कहा था, ‘हमने अभी शादी की तारीख निर्धारित नहीं की है, लेकिन मैं अगले महीने सगाई कर रही हूं। शादी हम तब तक नहीं करेंगे, जब तक कि हम अपने-अपने करियर में सेट नहीं हो जाते।
मैं कई साल पहले कीथ से कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से मिली थी। शादी के बाद भी मैं काम करना जारी रखूंगी। मैं असल जिंदगी में भी अपने किरदार निमकी की तरह ही हूं।’
Sources:-Hindustan